नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- इजरायल ने अपनी दुश्मनों की लिस्ट में से एक और नाम कम कर दिया है। लेबनान की राजधानी बेरूत पर किए गए हमलों में इजरायली सेना को बड़ी सफलता मिली है। आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने हिज्बुल्ला के टॉप कमांडर और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ हेथम तब्ताबाई को मार गिराया है। इजरायली सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि उन्होंने बेरूत में किए हमले में चरमपंथी हैथम अली को मौत के घाट उतार दिया है। लेबनान की तरफ से भी इस हमले की पुष्टि की गई है। हालांकि, उन्होंने हैथम के मारे जाने का जिक्र नहीं किया।कौन था हेथम? लेबनान में शासन चला रहे आतंकी संगठन हिजबुल्लाह का सबसे खूंखार सैन्य कमांडर था। हेथम को हिज्बुल्ला की सबसे एलीट स्पेशल फोर्स रदवान यूनिट बेहतर करने और लड़ाकों को गुरिल्ला युद्ध और तेजी से हमला करने की कला सिखाने का श्रेय दिया जाता...