संवाददाता, दिसम्बर 9 -- यूपी पलिस ने शामली में कुख्यात अपराधी समयदीन को मार गिराया है। समयदीन उर्फ सामा का यूपी से कर्नाटक तक जाल फैला हुआ था। यूपी में अपराध में पुलिस रिकॉर्ड में नाम आने और जेल जाने के बाद इस अपराधी ने कर्नाटक का रुख किया था। पुलिस के मुताबिक वहां भी उसने कुछ आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया था। समयदीन के पास से पुलिस ने 9 एमएम की एक पिस्टल, .32 बोर की एक पिस्टल और 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया है। कुल छह खोखा कारतूस, चार जिंदा कारतूस 315 बोर भी बरामद किए गए हैं। सामा के खिलाफ लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। समयदीन, अक्टूबर में शामली में हुए एक एनकाउंटर के दौरान पुलिस के शिकंजे में आने से बच गया था। वह मौके से भाग निकला था जबकि उसका साथी मारा गया था। पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपए का इनाम घो...