नई दिल्ली, जुलाई 14 -- यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने सोमवार तड़के वेस्ट यूपी के कुख्यात अपरााधी शाहरुख पठान को एक एनकाउंटर में मार गिराया। मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला शाहरुख पठान को बेहद खतरनाक और शातिर अपराधी माना जाता था। वह एक शार्प शूटर था। कुख्यात संजीव जीवा गैंग के अलावा पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी गैंग से उसके संबंध रहे हैं। शाहरुख पठान के खिलाफ हत्या और रंगदारी मांगने जैसे आधा दर्जन गंभीर मुकदमे दर्ज थे। अपराधी शाहरुख पठान के बारे में मिली जानकारी के अनुसार साल-2015 में उसने मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस हिरासत में आसिफ जायदा नामक एक शख्स की हत्या कर दी थी। जेल में रहने के दौरान वह कुख्यात अपराधी संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आ गया। एक बार संजीव जीवा से संपर्क होने के बाद शाहरुख पठान ने उसके लिए काम करना शु...