प्रमुख संवाददाता, अक्टूबर 13 -- UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोमवार की सुबह-सुबह पुलिस के एनकाउंटर में इनामी अपराधी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया। शहजाद के मारे जाने से उसके इलाके में बच्चियों के मां-बाप ने राहत की सांस ली है। शहजाद के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज थे। इलाके में उसकी दहशत थी वह 6 साल की बच्ची से गैंगरेप के मामले में भी वांटेड था। एक अन्य बच्ची से रेप के मामले में वह पांच साल तक जेल में भी रह चुका था। अभी 2 दिन पहले ही उसने बहसूमा में पीड़िता के घर पर फायरिंग की थी। पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी। सोमवार की सुबह पुलिस को शहजाद के बारे में कहीं से सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी और उससे सरेंडर करने को कहा। मनबढ़ शहजाद ने पुलिस पर गोली चला दी और जवाबी फायरिंग में उसकी स्टोरी का द एंड हो गया। यह भी पढ़ें- यूपी में ताब...