सना, जुलाई 10 -- केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को 16 जुलाई को यमन की राजधानी सना में फांसी होने वाली है। इसे रोकने के लिए भारत सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है। निमिषा की जान अब ब्लड मनी या मुआवजे पर टिकी हुई है। इसके तहत पीड़ित परिवार अगर चाहे तो पैसे लेकर निमिषा को माफ कर सकता है। हालांकि, इसमें भी कोई सफलता मिलती नहीं दिख रही। निमिषा यमन में बतौर नर्स काम करती थी और अपना पासपोर्ट वापस लेने की कोशिश में उसने अपने बिजनेस पार्टनर तलाल अब्दो महदी की गलती से हत्या कर दी। इसी मामले में निमिषा को सजा-ए -मौत की सजा सुनाई गई है।कौन था तलाल अब्दो महदी यमन में नर्स का काम करने गई निमिषा की वहां मुलाकात तलाल अब्दो महदी नामक शख्स से हुई। वह यमन का नागरिक था और एक स्टोर का मालिक था। इसके बाद दोनों ने पार्टनरशिप में वहीं साल 2015 म...