गया, जून 21 -- कौन डॉक्टर कब उपलब्ध हैं इसे डिस्प्ले करें: डीएम डीएम शशांक शुभंकर ने स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी कौन डॉक्टर कब उपलब्ध रहेंगे इसे डिस्प्ले करें - समीक्षा गया जी, प्रधान संवाददाता नए रोस्टर के अनुसार तक समय पर डाक्टर अस्पताल में मौजूद रहें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। कौन से डॉक्टर कब उपलब्ध रहेंगे इसकी जानकारी डिस्प्ले होना चाहिए। स्वास्थ्य सेवाओं और योजनाओं की जानकारी के लिए डीएम शशांक शुभंकर ने शनिवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में यह निर्देश दिया। बैठक में अधिकारियों ने जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद, डीपीएम नीलेश कुमार आदि मौजूद रहे। डीपीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत संरचनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिले में विभिन्न स्वा...