पटना, जनवरी 16 -- रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी या दूसरी पार्टी में कौन कहां टूट रहा है, ये उस पार्टी का मामला है। लेकिन, टूट कर कहां जा रहा है, ये टूटने वाले का मामला है। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा पर निकले हैं। इसके लिए उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं। यह भी कहा कि विपक्ष की द़ुर्गति हो चली है। एनडीए के लोगों के रालोमो में ज्वाइन करने पर कहा कि पार्टी छोड़ने के बाद वे लोग हमारे दल में आये हैं। हम किसी को लेकर नहीं आये हैं। इस दौरान डॉ. चंदन यादव, नीतिश कुमार, सत्येंद्र यादव, विमल कुमार, अनूप चंद्रवंशी आदि ने पार्टी की सदस्यता ली। मौके पर पूर्व प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रशांत पंकज, सुभाष चंद्रवंशी,...