नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- कर्नाटक कांग्रेस में चल रहा आंतरिक कलह अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के गुट पूरी तरह आमने-सामने हैं। बेंगलुरु से लेकर दिल्ली तक नेताओं की दौड़-धूप जारी है। इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस के इस आंतरिक सियासी घमासान को महज 'नाटक' करार देते हुए तीखी आलोचना की है। भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद बूरा नरसैया गौड़ ने गुरुवार को कहा कि कर्नाटक में चल रहा सत्ता-साझेदारी का यह नाटक दरअसल कांग्रेस का 'सत्ता और पैसे का संघर्ष' है, जिसने राज्य की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दोनों से मुख्यमंत्री पद का लालच देकर आपस में प्रतिस्पर्धा कराई है ताकि उनसे ज्यादा से ज्यादा...