नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान हुआ। शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान चुना गया है, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे स्क्वॉड का हिस्सा हैं। टीम का ऐलान होने के बाद सीरीज को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एरोन फिंच का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दमदार सीरीज देखने को मिलने वाली है। हालांकि उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज को अपने नाम करेगा। चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा रहे रोहित और विराट कोहली को 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है, जिसकी घोषणा शनिवार को बीसीसीआई ने की। श्रेयस अय्यर को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिये उपकप्तान बनाया गया है। वनडे मैच 19 से 25 अक्टूबर के बीच सिडनी, एडीलेड और मेलबर्न में खेले जायेंगे जिसके बाद पांच मैचों क...