नई दिल्ली, मई 31 -- आईपीएल-2025 का दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले आईपीएल के इस सीजन का दूसरा फाइनलिस्ट तय हो जाएगा। लेकिन इससे पहले ही डेविड वॉर्नर ने आईपीएल विजेता की भविष्यवाणी कर दी है। इतना ही नहीं, वॉर्नर ने मैन ऑफ द मैच तक का नाम भी प्रेडिक्ट कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों के जवाबडेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान वॉर्नर से पूछा गया कि आपको क्या लगता है कि टाटा आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा? इसके जवाब में वॉर्नर ने कहाकि मुझे लगता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस सीजन में आईपीएल ट्रॉफी उठाएगी। इसके साथ ही वॉर्नर ने लिखा है कि जोश हेजलवुड इस मैच में मैन ऑफ द मैच होंगे। यह भी पढ़ें- IPL के डेथ ओवरों में इन गेंदबाजों का रहा जलवा,...