जयपुर, अक्टूबर 28 -- राजस्थान के बारा जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख बीत जाने के बाद अब मैदान में कुल 15 प्रत्याशी डटे हुए हैं। इस मुकाबले में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के बीच त्रिकोणीय संघर्ष बनने के आसार हैं। बीजेपी ने इस बार मोरपाल सुमन पर दांव लगाया है, जबकि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतारा है। वहीं, कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है। नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होते-होते बीजेपी को बड़ी राहत मिली है। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल, जो पार्टी से नाराज़ होकर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे, उन्होंने आखिरकार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात के बाद नामांकन...