सीवान, नवम्बर 10 -- सीवान, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के मतदान के दूसरे दिन सीवान जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों - सीवान सदर, बड़हरिया, गोरेयाकोठी, जीरादेई, दरौली, दरौंदा, रघुनाथपुर और महाराजगंज - में सियासी चर्चा का पारा चढ़ गया है। मतदान संपन्न होते ही गांवों की चौपालों से लेकर शहर के चाय दुकानों, हाट-बाजारों और चौक-चौराहों तक सिर्फ एक ही विषय पर बहस हो रही है- कौन जीतेगा, कौन हारेगा। शहर की गलियों में सुबह से ही राजनीतिक चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। कोई बूथवार मतदान प्रतिशत का विश्लेषण कर रहा है, तो कोई जातीय समीकरणों और प्रत्याशियों की छवि को जोड़कर संभावनाओं का आंकलन कर रहा है। कई जगहों पर लोगों ने मोबाइल में मतदान के आंकड़े देख-देखकर जीत-हार के अनुमान लगाए। दरौली और बड़हरिया जैसे ग्रामीण इलाकों में चौपालों पर लोग कह रहे थे कि ...