नई दिल्ली, मई 15 -- आईपीएल-2025 फिर से शुरू होने वाला है। इससे पहले सभी टीमें खुद को अपडेट करने में जुटी हैं। असल में बहुत से विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं है। कुछ खिलाड़ी घायल होकर भी बचे हुए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है। आइए देखते हैं किस टीम में कौन सा विदेशी खिलाड़ी लौटा है और किसका रिप्लेसमेंट हुआ है। गुजरात टाइटंसगुजरात टाइटंस में जॉस बटलर और कसीगो रबाडा ने अपनी टीम को ज्वॉइन कर लिया है। हालांकि बटलर 25 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद अपनी टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। गुजरात जाइंट्स ने उनकी जगह पर श्रीलंका के कुशाल मेंडिस को बुलाया है। कुशाल को 75 लाख रुपए में खरीदा गया है। वह गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ के मैचों में शामिल होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर...