लखनऊ, जून 26 -- पावर कॉरपोरेशन चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल ने सभी जेल भरो आंदोलन में शामिल होने की इच्छा रखने वाले सभी कर्मचारियों की सूचना मांगी है। इसके लिए एक फॉर्मेट जारी कर दिया गया है। सभी डिस्कॉम को निर्देश दिए गए हैं कि वे फॉर्मेट पर कर्मचारियों का पूरा ब्योरा भरवा कर उपलब्ध करवाएं। बिजली कर्मचारी इससे आक्रोशित हैं। उन्होंने शुक्रवार को प्रदेश भर में चेतावनी दिवस मनाने की घोषणा की है। इससे पहले बिजली कर्मचारियों ने निजीकरण का टेंडर जारी होते ही जेल भरो आंदोलन शुरू करने की घोषणा की थी। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने फॉर्मेट पर जानकारी लिए जाने को आपातकाल जैसी स्थिति करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मसले पर हस्तक्षेप की मांग की है। संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि डॉ. गोयल इस तरह के बयानों और हरकतों स...