बिजनौर, जून 23 -- आमतौर पर जब कहीं रास्ते में या खुली जगह पर सांप नजर आ जाए तो वहां से गुजरने वाले लोग डर जाते हैं। लेकिन अगर कहीं नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करते नजर आए तो लोग बरबस देखने के लिए रूक जाते हैं। ऐसा ही नजारा बिजनौर के शेरकोट में भनौटी मार्ग पर स्थित एक आरा मशीन के पास देखने को मिला। जिनको देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। हालांकि थोड़ी देर बाद नाग-नागिन आरा मशीन के पास रखीं लकड़ियों में घुस गया। रविवार सुबह भनोटी मार्ग पर नाग-नागिन का जोड़ा अठखेलियां करते दिखा तो भीड़ जमा हो गई। लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। जोड़ा कई घंटों तक अठखेलियां करता रहा। बाद में आरा मशीन के पास लकड़ियों में घुस गया। जिससे वहां काम करने वाले में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों ने सांप के जोड़े को देखकर सावधानी बरतीं और उनकी सुरक्षा को ...