अल्मोड़ा, जनवरी 14 -- चौखुटिया, संवाददाता। मकर संक्रांति पर नगर पंचायत के गनाई वार्ड ग्वेलचोड ग्वेल ज्यूं के मंदिर में गिरे कौतिक का आयोजन हुआ। इसमें ग्रामीण ढोल-नगाड़े-निशान के साथ मंदिर में पहुंचे। महिलाओं ने झोड़ा गायन व अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति से रंग जमाया। ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक गतिविधियों पर आधारित गिरे कौतिक प्राचीन परंपरा के अनुसार महाभारत काल से मेले का इतिहास जुड़ा है। बुधवार को मेले के मुख्य आयोजक गनाई के थोकदार ढोल नगाड़े के साथ मेरा स्थल तक पहुंचे। नगर पंचायत व आसपास की ग्राम पंचायत से महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजधज कर पहुंची। महिलाओं ने झोड़ा गायन की शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। लोगों की ओर से ग्वेलदेवता मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई। साथ ही यहां लगी दुका...