कोडरमा, नवम्बर 29 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौण्डिन्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को रस्साकसी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं रिटायर्ड डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने किया, जिनकी उपस्थिति ने बच्चों में विशेष ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। पूरी प्रतियोगिता के दौरान बच्चों का उत्साह देखने लायक था। प्रतिभागियों ने जीतने के जज़्बे और टीम स्पिरिट के साथ खेल में हिस्सा लिया। इस अवसर पर पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल केवल शारीरिक क्षमता को ही नहीं बढ़ाते, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं। बच्चों का सर्वांगीण विकास अत्यंत आवश्यक है, जिसमें पढ़ाई के साथ खेल भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...