कोडरमा, दिसम्बर 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कौण्डिन्य पब्लिक स्कूल के चेयरमैन राजीव रंजन सिंह ने छात्र हित में शिक्षा को अधिक सुलभ, प्रोत्साहनपूर्ण एवं समावेशी बनाने के उद्देश्य से कई अहम निर्णयों की घोषणा की है। ये पहलें न केवल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करेंगी, बल्कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी कम करेंगी। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को राहत देते हुए विद्यालय ने शुल्क में विशेष छूट की भी घोषणा की है। एक ही अभिभावक के दूसरे बच्चे को 10 प्रतिशत तथा तीसरे बच्चे को 25 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अलावा कौण्डिन्य फाउंडेशन के तहत मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉपर्स को स्कॉलरशिप दी जाएगी। खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय उ...