गंगापार, मार्च 4 -- नवाबगंज/ कौड़िहार, हिन्दुस्तान संवाद। होली का खुमार अब बाजारों में दिखने लगा है। कौड़िहार और मंसूराबाद बाजार में मंगलवार को 240 रुपये से लेकर 280 रुपए प्रति किग्रा तक खोवा की बिक्री हुई। नवाबगंज क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सफेद, लाल, लच्छेदार व चिकना खोवा की बिक्री करने के लिए किसान पहुंचे। छोटे छोटे व्यापारियों ने किसानों से खोवा खरीद कर बड़े व्यापारियों के हाथ बिक्री की। चंदन नाम के व्यापारी ने बताया कि खोवा में अभी केवल 20 रुपए प्रति किग्रा की बढ़ोतरी हुई है। छह मार्च तक लगन है। उसके बाद उम्मीद है कि खोवा के रेट में बढ़ोतरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...