गंगापार, अप्रैल 30 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। आखिरकार ब्लॉक कौड़िहार के रुके विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट प्रयागराज की स्वीकृति पर तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष पटेल को प्रशासनिक कार्यों के साथ साथ वित्तीय दायित्वों का भी निर्वहन के लिए अधिकृत किया गया। सुभाष पटेल ने मंगलवार को ब्लॉक कौड़िहार पहुंचकर जरूरी कागजात पर हस्ताक्षर किए। इसके पूर्व समर्थकों ने समिति के प्रमुख सदस्य बीडीसी सुभाष पटेल का माला पहनाकर स्वागत किया। बीडीओ कौड़िहार राजेश कुमार ने बताया कि तीन सदस्यीय समिति का गठन हुआ है। तीन सदस्यीय टीम में सुभाष पटेल, श्यामलाल, अरविंद कुमार शामिल हैं। ब्लॉक प्रमुख कौड़िहार मोहम्मद मुजफ्फर इन दिनों जेल में बंद हैं जिसकी वजह से क्षेत्र पंचायत का विकास ठप था।

हिंदी हि...