गोंडा, अक्टूबर 15 -- रुपईडीह/गोंडा, हिटी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचालन कार्यक्रम बुधवार को गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज कौड़िया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संघ के जिला प्रचारक सतीश ने मां भारती व श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संगठन के उद्देश्य समाज में एकता, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाना है। संघ द्वारा शहरी में तीन प्रतिशत व ग्रामीण में एक प्रतिशत कार्य करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम बनाए हैं । संघ सह खंड संचालक शिव शंकर शुक्ला, क्षेत्रीय विधायक बावन सिंह, जिला सह सेवा प्रमुख सुधाकर पांडेय, सांसद प्रतिनिधि ज्योति पांडे, प्रशांत मिश्रा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरीश शुक्ला ने भी संगठन के कार्यों के लिए अनेक टिप्स दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क...