गोंडा, मई 14 -- रुपईडीह, संवाददाता। कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बदाचक में मंगलवार रात चोरों ने घर में घुसकर 20 हजार रुपये की नकदी और लाखों के सोने चांदी के आभूषण पार कर दिए। पीड़ित अनूप कुमार मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी मारुडीह के मजरा पूरे बदाचक के निवासी अनूप कुमार मिश्रा के मुताबिक मंगलवार रात चोर उसके घर में घुस आए। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग सो रहे थे लिहाजा उन्हें चोरों के आने की भनक नहीं ली। अनूप के शिकायती पत्र के मुताबिक चोर सोने की चेन, तीन अंगूठी, चांदी के 33 सिक्के, चांदी का एक पाजेब व करधन सहित लाखों के आभूषण और 40 हजार की नकदी उठा ले गए। बुधवार सुबह जानकारी होने पर उन्होंने इसकी शिकायत डायल 112 व स्थानीय पुलिस से की। सूचना पर पहुंची ड...