गोंडा, नवम्बर 22 -- रुपईडीह/रामापुर। पुलिस ने शनिवार को चोरी के सामान के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटुवा नाला के निवासी रामगोपाल पुत्र बैजनाथ के घर करीब सात माह पहले चोरी हुई थी। पीड़ित के शमशेर अली उर्फ चूहा पुत्र ननकू निवासी ग्राम चयपुरवा के विरुद्ध केस दर्ज कराया था। आरोपी को रामापुर भैंसहा मार्ग से गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 3700 रुपए बरामद किया। इसमें उप निरीक्षक खुश मोहम्मद, प्रभाकर पांडे, अजय कुमार सिंह, कांस्टेबल रूपेश कुमार सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...