अलीगढ़, जुलाई 24 -- अकराबाद, संवाददाता। थाना क्षेत्र की कौड़ियागंज नगर पंचायत की सीमा का विस्तार होने जा रहा है। इसके तहत दो गांवों, नगरिया पट्टी चाहरम और शाहगढ़, को नगर पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस कदम से क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलने और स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है। प्रदेश सरकार की नौ नगर पंचायतों की सीमा विस्तार योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है। इसमें बदायूं की उसैहत में चार, सोनभद्र की घोरावल में दो, महराजगंज की घुघली में सात, बाराबंकी की हैदरगढ़ में पांच, ललितपुर की महरौनी में चार, सहारनपुर की नानौता में एक, हाथरस की सासनी में पांच और कन्नौज की सिकंदरपुर में सात गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव शामिल है। नगरिया पट्टी चाहरम के ग्राम प्रधान नीरेश कुमार ने बताया कि ग...