अलीगढ़, जून 25 -- कौड़ियागंज गोशाला में गायों की मौत पर किया धरना प्रदर्शन फोटो.. कोड़िया गंज में गायों की मौतों के मामले ने तूल पकड़ा चारा-पानी न मिलना बताया गया गायों की मौत का कारण अकराबाद। नगर पंचायत कौड़ियागंज स्थित कान्हा गौशाला में लापरवाही के चलते रविवार व सोमवार को कुछ गायों की मौत हो गई थी। गौशाला में गायों की हो रही दुर्दशा की जानकारी होने पर गोरक्षक दल के पदाधिकारियों ने कस्बा के तमाम लोगों के साथ गौशाला पर पहुंच कर हंगामा कर दिया। नगर पंचायत के चेयरमैन एवं पशु चिकित्सा विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। गोरक्षक दल के जिलाध्यक्ष सचिन राघव ने कहा कि गोशाला में कई गोवंश की मौत हुई हैं। अभिषेक सारस्वत का कहना है कि मुत्यु का कारण चारा-पानी न मिलना है। वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि तमाम गोवंशों के कलीले हो गए थे,...