बोकारो, मई 4 -- करगली। करगली बाजार स्थित कौटिल्य भवन में कौटिल्य महापरिवार के सदस्यों द्वारा भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी। अध्यक्षता अध्यक्ष अजय कुमार ने की। सभी सदस्यों ने महापरिवार के प्रति अपने अपने विचार प्रकट किये। संरक्षक देवतानंद दुबे ने परिसर को संस्कार उद्यान के रूप में विकसित करने की बात कही। कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए की सामान्य परिवार के लोग अपने बच्चों की शादी विवाह व अन्य संस्कार यहां करें तो उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इस हेतु पाकशाला, संस्कार मंडप व आवास की हेतु कम से कम पांच कमरे व बरामदा का निर्माण स्थानीय निकाय या जनप्रतिनिधि के सहयोग से बनाने का प्रयास हम सभी सदस्यों को मिलकर करना चाहिए। संगठन सचिव राम नरेश द्विवेदी ने कहा कि वर्ष भर में जो कार्यक्रम आयोजित होता है उसे कम करते हुए पर...