गया, अक्टूबर 13 -- रामपुर थाना क्षेत्र के कौटिल्य पूरी मोहल्ले में सोमवार की देर रात घर के बाहर खड़ी एक कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलने पर रामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पीड़ित कार मालिक विनय कुमार ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के कारणों और संभावित आरोपियों का सुराग लगाया जा सके। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस...