नवादा, जनवरी 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा खनन विभाग की टीम ने कौआकोल पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी कर कौआकोल के मननियातरी गांव के समीप नाटी नदी से भारी मात्रा में अवैध रूप से भंडारित बालू जब्त कर लिया। दो स्थानों से जब्त की गयी बालू की कुल मात्रा करीब 9000 सीएफटी आंकी गयी है। इस मामले में अवैध रूप से बालू का खनन व भंडारण कर चेक डैम का निर्माण करा रही एक निर्माणी कम्पनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी में अवैध खनिकर्म में संलिप्त संवेदक हनुमंत सुकलेन्ट विन्ध्या सेक्यूरिटी जेभी के संचालक के विरुद्ध बिहार खनिज नियमावली की विभिन्न धाराओं व पर्यावरण संरक्षण अधनियम के उल्लंघन के आरोप तथा सरकारी राजस्व की चोरी के मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया गया है। वहीं इस मामले में अवैध खनन व बालू के राजस...