नवादा, जून 1 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल में डिग्री कॉलेज नहीं रहने के कारण छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रही हैं। दसवीं तथा बारहवीं पास करने के बाद आर्थिक रूप से सम्पन्न छात्र तो दूसरे शहरों या अन्य स्थानों पर जाकर उच्च शिक्षा हासिल कर लेते हैं। पर छात्राओं को आर्थिक तंगी एवं सुरक्षा कारणों से प्रखंड से बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा अपने प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कॉलेज की व्यवस्था नहीं रहने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाना पड़ता है। चाहकर भी वे अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच पाते हैं। जिसके कारण उन बच्चों का भविष्य अंधकार में डूबता चला जा रहा है। अभिभावकों के पास उतनी क्षमता नहीं होती कि वे अपने बच्चों को दूर के शहरों में भेजकर उच्च शिक्षा मुहैया करा ...