नवादा, सितम्बर 14 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले के कौआकोल प्रखंड अंतर्गत सोखोदेवरा गांव में स्थित सर्वोदय आश्रम का रेफरल अस्पताल की शुरुआत बड़े ही अरमानों के साथ विगत 41 वर्ष पूर्व 1984 में हुई थी। करोड़ों रुपए की लागत से कभी यहां ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने का सपना बुना गया था, लेकिन यह सपना अधूरा रह गया। आज यह अस्पताल वीरान पड़ा है, जहां न तो डॉक्टर हैं, न ही स्वास्थ्यकर्मी, और न ही इलाज की कोई सुविधा। यह हाल केवल एक अस्पताल का नहीं, बल्कि सरकारी उदासीनता, व्यवस्था की लापरवाही और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की विफलता की एक बड़ी कहानी है। सोखोदेवरा का यह रेफरल अस्पताल 1980 के दशक की शुरुआत में सूत्रपात के बाद सर्वोदय आश्रम परिसर में 1984 में विधिवत रूप से स्थापित किया गया था। उस समय की सरकार और स्थानीय नेताओं ने इसे ग्रामी...