नवादा, नवम्बर 10 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डा.अखिलेश कुमार ने बताया कि कौआकोल में कुल 149 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों को 70 भवनों में शिफ्ट किया गया है। इन बूथों में 67 बूथ को नक्सल प्रभावित श्रेणी, 55 बूथ को संवेदनशील तथा 13 को अतिसंवेदनशील बूथ की श्रेणी में जबकि शेष 14 बूथों को सामान्य बूथ की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी बूथों को अर्धसैनिक बलों के हवाले किया गया है। ताकि आसानी से मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इसके लिए 14 सेक्टर अधिकारी, 2 सुपर जोनल अधिकारी तथा 3 जोनल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही कन्ट्रोल रूम भी बनाया गया ह...