नवादा, नवम्बर 11 -- कौआकोल। एक संवाददाता कौआकोल थाना क्षेत्र की देवनगढ़ पंचायत के रामपुर बलुआ में अपराधियों ने एक अधेड़ की रॉड, ईंट और पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नदी के किनारे गहरे पानी में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान रामपुर बलुआ गांव निवासी छोटू चौधरी के 57 वर्षीय पुत्र कपिलदेव चौधरी उर्फ खीट्टर चौधरी के रूप में की गई है। इस घटना के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। बताया जाता है कि सुबह ग्रामीणों की नजर पानी में एक शव पर पड़ा। घटनास्थल पर शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहचान होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और पत्नी मीना देवी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने शव को पानी से निकालकर इसकी सूचना कौआकोल पुलिस को दी। सूचना पर कौआकोल थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में पहुंची ...