नवादा, दिसम्बर 11 -- कौआकोल। शिवशंकर सिंह अधिकारियों की अनदेखी के चलते इन दिनों कौआकोल प्रखंड कार्यालय परिसर रानीबाजार का जल निकासी स्थल बना हुआ है। बाजार वासियों द्वारा पूरे बाजार की नालियों को प्रखंड कार्यालय के परिसर में लाकर गिरा दिया गया है। जिस कारण वहां कीचड़ एवं कचड़े का अम्बार लग गया है। नालियों के कीचड़ से निकलने वाली दुर्गंध ने लोगों का जीना हराम कर दिया है। वहां सड़ांध की स्थिति पैदा हो जाने से लोगों को मुंह पर रुमाल रखकर आना-जाना पड़ रहा है। इसके बावजूद किसी भी अधिकारी की इस तरफ ध्यान नहीं है। आम लोगों की शिकायत है कि पहले रानीबाजार से निकलने वाली नालियों का सड़क के किनारे बहाव होता था, जो बगल के नदी में जाकर गिरता था। जिससे किसी को भी कोई परेशानी नहीं होती थी। पर फिल्हाल स्थिति यह है कि नाली को सड़क के किनारे न बहाकर उसे नदी...