नवादा, नवम्बर 27 -- कौआकोल। शिवशंकर सिंह कौआकोल प्रखंड के बरौन में में दस वर्ष पूर्व बने मॉडल विद्यालय में विभाग के अनदेखी के कारण ताला लटका रहता है। 2014-15 में लगभग 01 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए इस विद्यालय में आज तक न तो एक शिक्षक की पदस्थापना हो सकी है और न ही छात्रों का नामांकन ही हो सका है। लिहाजा यह भवन सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर रह गया है। कुल मिलाकर कहें तो कौआकोल का यह एकमात्र प्रखंड स्तरीय मॉडल स्कूल का भवन बिना छात्र और शिक्षक के यूं ही धूल फांक रहा है। भवन निर्माण के इतने लंबे अरसे बीत जाने के बावजूद भी इस भवन में किसी स्कूल को शिफ्ट नहीं करने के पीछे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही है। आखिर इतनी बड़ी रकम से इस तीन मंजिलें भवन का किस उद्देश्य से निर्माण किया गया है, लोगों को पता तक नहीं चल पा रहा है। जबकि इस भव...