नवादा, मार्च 11 -- कौआकोल, एक संवाददाताकौआकोल के एक हाइवा ड्राइवर की मुजफ्फपुर जिले के साहेबगंज में शनिवार की शाम आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक शंकर यादव कौआकोल थाना क्षेत्र के बीझो गांव निवासी प्रभु यादव का 45 वर्षीय पुत्र था। रविवार को शव गांव लाया गया, जिसके बाद कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था तो गांव का माहौल गमगीन बना था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शंकर मुजफ्फरपुर के साहेबगंज नगर पंचायत से गिट्टी अनलोड कर पलामू जा रहा था। तभी रास्ते में महिमा टीवीएस शो रूम के समीप हाईवा एक ईंट लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक एवं उसके बीच नोंकझोंक होने लगी। इसी बीच लोगों की काफी भीड़ वहां जुट गई। उग्र भीड़ ने हाइवा ड्राइवर शंकर यादव की लात घूसों तथा लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रू...