नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा/कौआकोल, हिसं/एसं। कौआकोल स्थित जेपी आश्रम में पहली जनवरी को खूब गहमागहमी रहेगी। पिकनिक रवानगी की तैयारी में अभी से जिलेवासी जुट गए हैं। यहां आने वाले लोग ऐतिहासिक दर्शन समेत पिकनिक मनाने का अलग ही आनंद उठाएंगे। जेपी आश्रम के अलावा बोलता पहाड़ और देवनगढ़ का अवशेष आदि देखने यहां लोग पहुंचते हैं। नए साल के आरंभ पर दिन को विशिष्ट बनाने बनाने के लिए पिकनिक के बहाने जिले भर के लोग यहां जुटते हैं। यहां के महत्व को बस इसी समझा जा सकता है, अक्सर नए साल पर जिला प्रशासन के आला हुक्मरान यहां परिभ्रमण को पहुंचते हैं। समाजवाद के प्रखर नेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा की तरह ही उनकी कर्मस्थली कौआकोल का सोखोदेवरा आश्रम काफी प्रसिद्ध है। भारत में ही नहीं विदेशों में भी चर्चित इस स्मारक स्थल पर लोग वर्ष भर तो आ...