नवादा, अप्रैल 30 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के भलुआही बाजार में शौचालय नहीं रहने से दूर दराज से बाजार आने वाली महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रखंड के 15 में से पश्चिमी भाग के 5 पंचायत की कुल 16 राजस्व गांव की लगभग एक लाख की आबादी के लिए भलुआही एकमात्र बाजार है। जहां प्रतिदिन 5 सौ से एक हजार महिलाएं दवा, सब्जी, फल, कपड़ा, तेल, साबुन, समेत अपनी आवश्यक उपयोग की अन्य जरूरी वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजार आती हैं। जहां शौचालय का अभाव उन्हें काफी खटकता है। विशेष परिस्थिति में शौच या मूत्र त्याग करने की इच्छा महसूस होने की स्थिति में उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। भलुआही बाजार में घनी आबादी वाले कम से कम दो स्थानों पर पिंक टॉयलेट की निहायत आवश्यकता है। महिलाओं द्वारा करीब 25 वर्षों से भलुआही बाजार में शौचालय निर्माण किए जाने की ...