नवादा, मार्च 24 -- कौआकोल, शिवशंकर सिंह प्रखंड के नौकाडीह में रह रहे विरले प्रजाति के बिरहोर समुदाय के लोग अपनी मुलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली, रोजगार,आवास, सङक तथा शिक्षा जैसी मुलभूत सुविधाओं से वे पूरी तरह से मरहूम हैं। जिसके कारण उनका समुचित विकास नहीं हो पा रहा है। बता दें कि 1980 के दशक में ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सेखोदेवरा के अथक प्रयास से जंगलों में जहां तहां रहकर जीवन बसर करने वाले इस बिरले प्रजाति के कुल 14 सदस्यों को कौआकोल में एक जगह पर बसाने का काम किया था। उनके द्वारा ही उन्हें शिक्षा, रोजगार, आवास,खेतीबारी, बागवानी,बकरी तथा मुर्गी पालन करने के लिए प्रयास कर उन्हें मुख्यधारा से जोङने का काम किया गया था। इसके बाद वे ग्राम निर्माण मंडल के सदस्यों के साथ साथ बाजार तथा देहात के ल...