नवादा, अगस्त 30 -- कौआकोल, एक संवाददाता प्रखंड के खड़सारी गांव में मंदिरनुमा पंडाल में माता विराजमान होंगी। शारदीय नवरात्र को लेकर अभी से माता के भक्तों में उत्साह है। इस बार मंदिरनुमा पंडाल बनाने की तैयारी चल रही है। साथ ही माता दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की मनमोहक प्रतिमा स्थापित की जाएगी। पूजन समारोह के दौरान देवी जागरण व प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाता रहा है। इस बार भी कलाकारों को बुलाने की तैयारी है। पूजनोत्सव पर करीब 15 लाख रुपये का बजट रखा गया है। यहां वर्ष 2020 से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। तब राणा हरिहर सिंह, कालेश्वर यादव, अनिल सिंह, प्रमोद सिंह, रामानुज सिंह ने मिलकर दुर्गा पूजा की शुरुआत की। बाद में गांव में लोग जुड़ने लगे। पूजा समिति के अध्यक्ष राणा हरिहर सिंह, उपाध्यक्ष कालेश्वर यादव, सचिव रामानुज सिंह, कोषाध्य...