नवादा, दिसम्बर 9 -- कौआकोल। एक संवाददाता कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया। यहां से नगदी समेत लाखों रुपये के गहने चोरी हो गए। इस संबंध में पीड़ित गृह स्वामी बंटी राज मिस्त्री पिता कपिल देव मिस्त्री ने कौआकोल थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई देकर मांग की। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वे लोग घर को बंद कर अरवल, कुर्था अपने एक रिश्तेदार के यहां श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गये थे। इसी रात चोरों द्वारा दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गोदरेज को खोलकर उसमें रखे सोने का झुमका एक पीस, सोने का चैन छह पीस, सोने की अंगूठी तीन पीस, चांदी का झुमका दो पीस, पायल आठ जोड़ी एवं एक लाख बीस हजार रुपए नगदी चोरी कर ली गई। सुबह जब बगल के लोगों ने दरवाजा का ताला खुला हुआ पाया तो इसकी सू...