प्रयागराज, जून 2 -- प्रयागराज, संवाददाता। कौंधियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत महिला कम्युनिटी हेल्थ आफिसर (सीएचओ) ने सीएचसी अधीक्षक व बीसीपीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीएचओ का कहना है कि दोनों अधिकारी अभद्र और अश्लील टिप्पणी करते हैं। इस बाबत सोमवार को महिला कम्युनिटी हेल्थ आफिसर ने सीएमओ डॉ. एके तिवारी से शिकायत की। शिकायत को संज्ञान में लेते हुए सीएमओ ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। जांच की मुख्य जिम्मेदारी एसीएमओ डॉ. निशा सोनकर को सौंपी गई है। शिकायत में कहा गया है कि कौंधियारा के अधीक्षक डॉ. पंकज कुमार पवन व बीएसीपीएम अजय कुमार लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। बीसीपीएम नौकरी से निकालने तक की धमकी देते रहते हैं। इससे पहले 16 जनवरी को अधीक्षक के खिलाफ मातृ शिशु कल्याण महिला कर्मचारी संघ की ओर से सीएमओ को ज्ञापन ...