गंगापार, सितम्बर 7 -- मिश्रा बांध गांव में रविवार को शराब के नशे में दो युवकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। विवाद के दौरान एक युवक ने दूसरे के ई-रिक्शा का शीशा तोड़ दिया, जिससे गुस्से में आकर धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिसमें एक युवक घायल हो गया और रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नाराजगी जताई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेजा। पुलिस ने रिक्शा कब्जे में लिया और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...