गंगापार, नवम्बर 5 -- थाना अंतर्गत पिपरहटा गांव में बुधवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। मानसिक तनाव से जूझ रहे एक युवक ने टोंस नदी में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना फैलते ही गांव में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे जमा हो गए। मृतक की पहचान पिपरहटा गांव निवासी 21 वर्षीय शेषमणि यादव पुत्र दशरथ यादव के रूप में हुई है, जो दूध डेयरी पर काम करता था। जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह लगभग आठ बजे शेषमणि अपने साथी दीपक कुमार पुत्र गुलाब के साथ शौच के लिए गया था। कुछ देर बाद घाट के पास उसकी चप्पल और रुमाल पड़े मिले। तभी नाविकों ने बताया कि उन्होंने युवक को नदी में छलांग लगाते देखा था। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण तुरंत नदी किनारे पहुंचे, जबकि पुलिस भी सू...