गंगापार, अक्टूबर 3 -- थाना क्षेत्र के बारी बजहिया बगहा गांव में गुरुवार दोपहर महिला पर पड़ोसियों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्रार्थिनी बबिता पत्नी अखिलेश पटेल ने आरोप लगाया कि मामूली कहासूनी पर पड़ोसियों ने गाली-गलौज करते हुए लात-घूंसों से पिटाई की। पीड़िता का कहना है कि वे लोग आए दिन अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं। घटना के समय ग्रामीण मौजूद रहे, लेकिन किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। महिला ने थाना प्रभारी से आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग भी महिला सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्ती बरतने की अपेक्षा कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...