प्रयागराज, जनवरी 16 -- कौंधियारा/करछना। हिन्दुस्तान टीम कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना खुर्द गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। पारिवारिक विवाद और मानसिक तनाव से आहत एक महिला अपने चार माह की दूधमुंही बेटी के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों व ग्रामीणों में खलबली मच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टम को भेजा। पुलिस के अनुसार, मृतका की पहचान 24 वर्षीय सोनम पटेल के रूप में हुई है। उसकी चार माह की पुत्री का नाम दृष्टि पटेल बताया गया है। सोनम गुरुवार की शाम अपने मायके मनकवार से ससुराल बड़गोहना खुर्द आई थी। उसी शाम किसी बात को लेकर उसका पति से कहासुनी हो गई थी। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक सोनम और उसकी बच्ची घर में नजर नहीं आईं...