गंगापार, सितम्बर 18 -- विकासखंड कौंधियारा के देवरा स्थित कुकुढ़ी साधन सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि समिति पूरी तरह से दलालों और कर्मचारियों के करीबी लोगों के नियंत्रण में है। केवल वही किसान खाद पा रहे हैं जिनके संबंध समिति से जुड़े हैं, जबकि आम किसान सुबह 10 बजे से लाइन में खड़े होकर शाम 4 बजे तक खाली हाथ लौट रहे हैं। किसानों का कहना है कि कुछ लोगों को 10 से 20 बोरी तक खाद मिल गई, वहीं कई किसानों को एक बोरी तक नसीब नहीं हुई। भूखे-प्यासे खड़े ग्रामीण यह देखकर परेशान हैं कि उनकी मेहनत पर किस तरह पानी फेरा जा रहा है। उन्होंने इसे यमुनापार क्षेत्र की सबसे भ्रष्ट सहकारी समिति करार दिया है। कौंधियारा के पिपरहटा गांव निवासी रत्नाकर तिवारी ने अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप की मांग क...