गंगापार, अक्टूबर 7 -- कौंधियारा, हिंस। अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कौंधियारा पुलिस ने मंगलवार को वारंटी अभियुक्त कल्लू सोनकर पुत्र ननकू सोनकर, निवासी ग्राम भमोखर, को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया। पुलिस आयुक्त प्रयागराज के निर्देशन व थानाध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में बताया गया कि अभियुक्त काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था, जिस पर वारंट जारी था। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...