गंगापार, अगस्त 16 -- क्षेत्र के श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज, पटेल नगर अकोढ़ा में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कौंधियारा थाने के प्रभारी कुलदीप शर्मा, उपनिरीक्षक अभय यादव,उपनिरीक्षक ऋषुकांत श्रीवास, हरेराम यादव समेत पूरी पुलिस टीम ने ध्वजारोहण व रैली में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को भरोसा दिलाया कि कभी भी कोई समस्या हो, बेझिझक कौंधियारा पुलिस को बताएं, तुरंत समाधान किया जाएगा। विद्यालय में ध्वजारोहण का कार्य विद्यालय के डायरेक्टर ओम मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेंद्र मिश्र, शिशिर दुबे, नागेंद्र पांडेय, संजय पांडेय आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...