प्रयागराज, नवम्बर 18 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कौंधियारा क्षेत्र में ग्रामीणों के बैंक खातों का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपये के हवाला लेनदेन कराने वाले गिरोह पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठने लगी है। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण महिलाओं ने कौंधियारा थाने पहुंचकर हंगामा किया। उधर, पुलिस की दबिश से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए हैं। सूत्रों की मानें तो गिरोह के नजदीकी लोग मामले को दबाने का भी प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत गिधौरा की दर्जनों महिलाओं के साथ ग्रामीणों ने कौंधियारा थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर गिरोह ने बैंकों में खाता खोलवाया। एटीएम, पासबुक सब कुछ अपने पास रखकर करोड़ों रुपये हवाला का लेनदेन कराया जा र...