प्रयागराज, मई 2 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायत के रिक्त पदों पर चुनाव के लिए मतदान शुक्रवार को हुआ। कौंधियारा के बकरावां, एकौनी, बड़गोहना कला और बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर में प्रधान पद के लिए चुनाव होना था। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ। चारों गांव में वोटिंग की बात करें तो कौंधियारा के बकरावां में सर्वाधिक 70.14 फीसदी मतदान हुआ। यहां पर कुल 891 मतदाता हैं। जिसमें 458 पुरुष और 433 महिलाएं हैं। शाम पांच बजे मतदान के समाप्ति पर कुल 326 पुरुषों और 299 महिलाओं ने यानी कुल 625 लोगों ने वोट दिया था। मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो कुल 70.14 फीसदी वोटिंग हुई। बड़गोहना कला में 62.95 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि एकोनी में 60.18 फीसदी मतदान हुआ। बहरिया के मुरादपुर उर्फ खिदिरपुर में मतदान की समाप्ति तक 52.24 प्रतिशत वोट पड़े। सिरसा नगर पंचा...